यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर ने दिया दो प्रशासनिक पदों से इस्तीफा

शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (23:27 IST)
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्राओं के एक समूह की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे एक प्रोफेसर ने नैतिक आधार पर शुक्रवार को दो प्रशासनिक पदों से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में छात्राओं के 'निहित हित हैं।


प्रोफेसर ने बात करते हुए कहा, मैंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया है। मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है। मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहा हूं। यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद वसंत कुंज थाने में प्रोफेसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रोफेसर जेएनयू में दो प्रशासनिक पदों पर थे।

वे मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) में निदेशक और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएएस) के निदेशक थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बयान में कहा, जेएनयू के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के कुछ विद्यार्थियों ने शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की और एक प्रोफेसर के खिलाफ मौखिक तौर पर अपनी शिकायत की।

उन्हें आश्वस्त किया गया कि प्रशासन उनकी शिकायतों पर गौर करेगा। इस बीच जिस प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत हुई थी उन्होंने प्रशासनिक पदों से अपना इस्तीफा दे दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी