कोलकाता। भारत की फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के अपने फैसले की सोमवार को घोषणा की। फुटबॉल खिलाड़ी तृणमूल के टिकट पर दो बार चुनाव लड़े, लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा की।
भूटिया ने ट्वीट किया, आज मैंने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सदस्यता और सभी आधिकारिक तथा राजनीतिक पदों से आधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया। अब मैं भारत के किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ या किसी भी राजनीतिक दल का सदस्य नहीं हूं। भूटिया ने 2014 लोकसभा चुनाव दार्जीलिंग से लड़ा था और 2016 विधानसभा चुनाव सिलीगुड़ी से लड़ा था। दोनों चुनाव में वे हार गए थे।