केजरीवाल के बारे में अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए थरूर ने ट्वीट किया कि मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरा 'बिना जिम्मेदारी की सत्ता' वाला बयान पसंद नहीं आया। यह ब्रिटिश राजनीति का एक पुराना कथन है, जो किपलिंग, प्रधानमंत्री स्टेनली बाल्डविन और हाल ही में टॉम स्टॉपर्ड द्वारा बोला गया था।
दरअसल, थरूर ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि केजरीवाल शायद नागरिकता संशोधन कानून के समर्थक और विरोधी दोनों लोगों को अपनी तरफ चाहते हैं इसलिए उन्होंने इस पर कड़ा रुख नहीं अपनाया। वे दोनों लोगों को अपनी तरफ करके वोट पाना चाहते हैं। इसी के साथ उन्होंने केजरीवाल के लिए विवादित शब्द का इस्तेमाल भी किया था।