थरूर ने भाजपा प्रमुख अमित शाह के एक संवाददाता सम्मेलन की भी खिल्ली उड़ाई जहां उन्होंने एक पत्रिका दिखाई थी, जिसके कवर पेज पर कथित तौर पर एक श्रीलंकाई बच्चे की तस्वीर थी जो केरल में एसटी समुदाय के नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के बारे में मोदी के बयान के समर्थन में था।
उन्होंने कहा कि जब कभी प्रधानमंत्री किसी राज्य में जाते हैं तो लोग उनसे अच्छी चीजें सुनना चाहते हैं और सराहा जाना चाहते हैं। इसके बजाय प्रधानमंत्री आते हैं और एक राजनीतिक प्रचारक जैसा बर्ताव करते हैं, जो अच्छा नहीं है।