नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के चक्कर किया गया एक ट्वीट में खासा महंगा पड़ गया। इस ट्वीट में 1-2 नहीं, 3 बड़ी गलतियां कर दी। इन गलतियों की वजह से वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं।
शशि थरूर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की एक तस्वीर शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, 'ये 1954 में अमेरिका की तस्वीर है, जहां पर भारी भीड़ ने उनका शानदार स्वागत किया था। इस भीड़ जुटाने के लिए उस समय किसी स्पेशल पीआर कैंपेन की जरूरत नहीं पड़ी थी।
शशि थरूर इस तस्वीर के माध्यम से अमेरिका में हुए 'होउडी मोदी' कार्यक्रम पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कस रहे थे। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लोगों ने संदर्भों का हवाला देते हुए बताया कि ये तस्वीर अमेरिका की नहीं बल्कि रूस की है। दूसरी गलती इसके समय को लेकर हुई। इंदिरा गांधी अपने पिता जवाहरलाल नेहरू के साथ 1954 में नहीं, 1956 में रूस गई थीं। यह तस्वीर उस समय खिची गई थी।