उन्होंने ट्वीट करते कहा- 'हाउडी मोदी, कॉर्पोरेट दिवाली। भारत को 1.45 लाख करोड़ रुपए के राजस्व का घाटा हुआ।' उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए दिवाली की जरूरत है। कॉर्पोरेट के हाथों में अतिरिक्त पैसा देने से नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत के हाथों में अतिरिक्त पैसा देने से उपभोग को बढ़ाया जा सकेगा। सरकार के कदम से अमीर लोगों को ही फायदा होगा और गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ये घोषणाएं उस वक्त की हैं, जब चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 6 साल के निचले स्तर 5 प्रतिशत पर आ गई है। इन घोषणाओं से निवेश को प्रोत्साहन मिलने तथा रोजगार सृजन को गति मिलने की उम्मीद की जा रही है।