शशि थरूर ने ट्विटर पर एक मीम साझा किया है। इसमें उनकी दाढ़ी अलग-अलग साइज में दिख रही हैं। एक ग्राफिक्स के साथ यह ट्वीट किया गया। ग्राफिक्स में दिखाया गया है कि साल 2017-18 की चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी 8.1 फीसदी थी, जो कि 2019-20 की दूसरी तिमाही में गिरकर 4.5 रह गई है। इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने लिखा है, 'इसे कहते हैं ग्राफिक्स इलेस्ट्रेशन के मायने।'
इसके जवाब में थरूर ने लिखा, 'मैं आश्वस्त हूं कि मेरी जो भी बीमारी है उसका इलाज संभव है लेकिन आपके जैसे संघियों में हास्य बोध न होना एक पुरानी बीमारी है। और इसके लिए आयुष्मान भारत के तहत भी कोई इलाज नहीं है।'