शिंदे सरकार पर शरद पवार का हमला, कहा, 6 महीने ही चलेगी असंतुष्टों की शिंदे सरकार

सोमवार, 4 जुलाई 2022 (09:22 IST)
मुंबई, फ्लोर टेस्ट से पहले एनसीपी नेता शरद पवार ने महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पर हमला बोला है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि एकनाथ शिंदे की सरकार असंतुष्टों की सरकार है। यह सरकार 6 महीने में गिर जाएगी। उन्होंने एक तरह से अपने लोगों से अपील करते हुए मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही है।

बता दें कि लंबी राजनीतिक उठापटक के बाद हाल ही में महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने नए मुख्यमंत्री बने हैं। वहीं बीजेपी भी सत्ता में लौट आई है। विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट का एकनाथ शिंदे सरकार सामना करेगी।

हालांकि रविवार को राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है, जिससे उद्धव ठाकरे को झटका लगा है। इसी बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार का यह दावा है कि शिंदे सरकार 5-6 महीने ही चल पाएगी। इसलिए हमें मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी