सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ की हेकड़ी निकली, मुंह छिपाकर दिल्ली से भागे

शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (23:30 IST)
नई दिल्ली। कल तक बड़ी शान से एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्‍यूटी मैनेजर आर. सुकुमार को विमान में 25 सैंडिल मारने का दावा कर रहे शिवसेना के सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ की हेकड़ी 24 घंटे में ही निकल गई और वे दिल्ली से मुंह छिपाकर भाग खड़े हुए। दिल्ली से वे मुंबई जाने के लिए निकले थे लेकिन मथुरा में बीमार होने का बहाना बनाकर उतर गए। चूंकि दिल्ली में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लिहाजा उन्हें अब गिरफ्तारी का भी डर सता रहा है। 
 
गुरुवार की सुबह जब पुणे से एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा, तब तक उसमें वो सब घटित हो गया था, जो कभी किसी ने सोचा तक नहीं था। सांसद होने के गुरुर ने उस्मानाबाद सीट से चुने गए शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ को इस कदर मद में ला दिया था कि उन्होंने विमान के भीतर ही ड्‍यूटी मैनेजर की पिटाई कर डाली। उन्होंने कहा था कि मेरा बस चलता तो मैं उड़ते हुए विमान से कर्मचारी को फेंक देता। 
 
ALSO READ: महंगा पड़ा मोदी का नाम, शिवसेना सांसद ने मारी 25 सैंडिल...
 
एक सांसद की इस हरकत को एयर इंडिया ही नहीं बल्कि उसके समेत देश की सभी छह विमान कंपनियों ने गंभीरता से लेते हुए रवीन्द्र गायकवाड़ पर विमान यात्रा करने पर बैन लगा दिया। गायकवाड़ ने गुरुवार को कहा था कि मैं इसी एयर इंडिया के विमान से शुक्रवार को 4.15 पर पुणे जाऊंगा। बैन होने के कारण एयर इंडिया ने उनकी यात्रा को रद्द कर दिया। शाम को ही उनके एजेंट ने इंडिगो की फ्लाइट लेनी चाही, लेकिन वहां भी गायकवाड़ को निराशा ही हाथ लगी।
 
ALSO READ: शिवसेना सांसद को महंगी पड़ी पिटाई, विमान यात्रा पर लगा प्रतिबंध...
 
शुक्रवार की शाम 4.45 पर गायकवाड़ निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 'अगस्त क्रांति एक्सप्रेस' में पुणे जाने के लिए सवार हुए, वह भी एक अन्य सांसद के अटेंडेंट बनकर। देशभर में हुई भद और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की लताड़ के बाद गायकवाड़ अब मुंह छिपाते फिर रहे हैं। यही कारण है कि कहीं उन्हें भगौड़ा साबित न किया जाए, लिहाजा वे तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर मथुरा रेलवे स्टेशन पर उतर गए।
 
ALSO READ: शिवसेना सांसद पर स्वत: कार्रवाई नहीं : सुमित्रा महाजन
 
एयर इंडिया के कर्मचारी को मारने और विमान से फेंक देने की धमकी देने वाले शिवसेना सांसद को 24 घंटे के भीतर ही अब गिरफ्तारी का डर सताने लगा है। अब वे अपने बचाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर बचाव में उतर रहे हैं। दूसरी तरफ खुद शिवसेना भी यह मानती है कि उनके प्रतिनिधि का यह व्यवहार बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। पूरे देश में हो रही थू-थू की वजह से उद्धव ठाकरे ने भी अपने सांसद को मातोश्री में तलब किया है।
चूंकि रवीन्द्र गायकवाड़ की शेखी पूरे देश ने देखी है और एयर इंडिया कर्मचारी को सैंडिल से पिटाई करने की तमाम बातें कैमरे में कैद हैं, लिहाजा वे अपनी बात से पीछे भी नहीं हट सकते। एक सांसद की इस हरकत ने देश की सभी विमान कंपनियों को भी लामबंद कर दिया है और सभी ने एकमत से उनकी विमान यात्रा को बैन कर दिया है। सांसद होने का खम ठोंककर दादागिरी और मार-पिटाई करने वाले रवीन्द्र गायकवाड़ एक ही रात में 'खलनायक' बन गए हैं। क्या वे भूल गए थे कि देश में कानून नाम की भी कोई चीज है? (वेबदुनिया न्यूज) 

वेबदुनिया पर पढ़ें