भारत लाया गया सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई
मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (12:27 IST)
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से भारत लाया गया। सचिन कुख्यात गैंगस्टर लौरेंस बिशनोई का भांजा है। हाल ही में सचिन विश्नोई को अजरबैजान से गिरफ्तार किया गया था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम सचिन को अजरबैजान से लेकर भारत पहुंची। सचिन बिश्नोई, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिन पहले दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर फरार हो गया था। सचिन के भारत आने के बाद इस मामले में कई खुलासे होने की उम्मीद है।
सचिन पर आरोप है कि उसने ही मूसेवाला की हत्या का प्लान बनाया था। गौरतलब है कि 9 मई 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी। लौरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर्स पर मूसेवाला हत्या का आरोप लगा था।