नूंह में भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा निकाली जा रही यात्रा को रोकने की कोशिश करने के कारण भड़की हिंसा में होमगार्ड के 2 जवानों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए। नूंह के बाद सोहना में भी हिंसा की आग फैल गई। प्रशासन ने गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।'