जाधव को सजा पर अभिजीत बोले, जो भी पाकिस्तानी जहां दिखे उसे पेड़ से लटका दो...

मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (08:43 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कूलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मृत्युदंड दिए जाने पर गायक अभिजीत भट्‍टाचार्य ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 
 
फांसी रोके जाने की मांग के साथ अभिजीत ने अपने ट्‍विटर अकाउंट पर लिखा है कि  'अगर पाकिस्तान कुलभूषण को फांसी से नहीं रोकता है तो फिर भारत में जो भी पाकिस्तानी जहां दिखे उसे पेड़ से लटका दो'।
इससे पहले पिछले साल जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले बाद पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने पर सवाल उठाते हुए अभिजीत ने महेश भट्ट, करण जौहर और सुपरस्टार खान्स को दलाल कहा था।

 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें