केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने यहां बल के मुख्यालय में इस गीत को जारी किया। हम सरहद के सेनानी, हम सच्चे हिन्दुस्तानी.. गीत 2.17 मिनट का है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह गीत कुछ साल पहले लिखा गया है, लेकिन अब इसे एक नए प्रारूप में जारी किया गया है।