परिपत्र में कहा गया है कि एनईपी-2020 के तहत नेतृत्व गुणों को विकसित करने और छात्रों के कौशल को उन्नत करने के लिए तीन से चार छात्र/शिक्षक अनिवार्य रूप से प्रत्येक दिन निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर जागरूकता/प्रेरक वार्ता देंगे, जिसमें आत्मकथाएं, दैनिक घोषणाएं, प्रेरणादायक वार्ता, सप्ताह/माह का थीम, चरित्र शिक्षा, तनाव प्रबंधन और स्वास्थ्य टिप्स, सांस्कृतिक समारोह, अतिथि वक्ता, रचनात्मक प्रदर्शन, शैक्षिक सामान्य ज्ञान या तथ्य, माइंडफुलनेस और कल्याण, पर्यावरण जागरूकता, करियर और कॉलेज की तैयारी, ड्रग्स का खतरा शामिल हैं।