सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को स्वाइन फ्लू का संक्रमण, CJI ने ली बैठक

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (15:13 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के 6 न्यायाधीश एच1एन1 (H1N1) से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद प्रधान न्यायाधीश एसए बोबड़े ने मंगलवार को न्यायाधीशों के साथ बैठक की और सुझाव दिया कि वकीलों और अदालत के कर्मियों को इस संक्रमण से बचाने के लिए उनका टीकाकरण करवाया जाए।
 
यह मुद्दा तब सामने आया जब न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अदालत कक्ष में अधिवक्ताओं को बताया कि शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीशों ने प्रधान न्यायाधीश के साथ बैठक की और विचार किया कि एच1एन1 के प्रसार को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।
 
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि बैठक में यह फैसला हुआ कि एहतियाती तौर पर अधिवक्ताओं को एच1एन1 टीकाकरण सेवा उपलब्ध करवाई जाए। इस मुद्दे पर बात करने के लिए बाद में सीजेआई ने उच्चतम न्यायालय बार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
 
बैठक के कारण प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ निर्धारित समय साढ़े दस बजे के बाद, करीब 11.08 पर बैठ पाई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी