दिल्ली की घेराबंदी की जा रही है
स्मृति इरानी ने कहा कि दिल्ली की घेराबंदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि आप लोगों को राहुल गांधी मिलें तो उनसे पूछिएगा कि डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड से उनका क्या ताल्लुक है। यह कंपनी कोलकाता हवाला ऑपरेशन से संबंधित है। कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी से पूछें कि गांधी खानदान का इससे क्या संबंध है। क्या यह सच है कि इस कंपनी से उन फर्मों का संबंध है, जिसका मालिकाना हक राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा पर है। आज जो लोग संस्थाओं पर ध्यान दिलाना चाहते हैं, उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट की एक टिप्पणी याद दिलाना चाहूंगी। उन्होंने कहा, 'अदालत ने कहा कि था कि एजेएल पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी का मालिकाना हक गलत है।'