यदि आप बैंक की लाइन से बचना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबर है। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील ने एक अनूठी सर्विस लॉन्च की है। इससे आप एटीएम की लाइन में लगने और बैंक जाने से बच सकते हैं और नगद रुपये आपको घर बैठे ही मिल जाएंगे। स्नैपडील ने अपनी नई सर्विस Cash@Home का ऐलान किया है जिसके तहत लोगों को यह सुविधा दी जाएगी। यानी इस सर्विस के तहत आपके ऑर्डर के बाद आपके घर पर कैश पहुंचेगा।
नोटबंदी के इस दौर में स्नैपडील अपनी इस सर्विस के तहत लोगों तक कैश डिलिवर करेगा। यानी आप स्नैपडील से दूसरे सामान की तरह कैश यानी नकद का ऑर्डर भी कर सकेंगे और आपके घर तक कैश आएगा। इसके लिए स्नैपडील कैश ऑन डिलिवरी में मिले हुए कैश का इस्तेमाल करेगी। यूजर्स से इसके लिए सिर्फ एक रुपया अतिरिक्त लिए जाएंगे जिसे आप फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड के जरिए कैश बुक कराने के दौरान दे सकते हैं।