बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर के कई गांवों का संपर्क टूटा

शुक्रवार, 20 नवंबर 2020 (15:32 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती शहर करनाह और माचिल समेत दूरदराज के कई गांव ताजा बर्फबारी के बाद फिसलन की स्थिति के कारण शुक्रवार को क्षेत्र के अन्य हिस्सों से कट गए।
 
इस बीच, बांदीपुरा में कुपवाड़ा और गुरेज में सीमावर्ती शहर केरन में सड़कों पर दो से तीन फुट तक बर्फ जमा होने के कारण यातायात स्थगित रहा।

कुपवाड़ा के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को फोन पर बताया कि करनाह, माचिल और तंगधार समेत दूर-दराज के दर्जनों गावों में बर्फ के कई फुट तक जमा हो जाने और फिसलन की स्थिति के कारण यातायात स्थगित हो गया है।
 
 
उन्होंने बताया कि हाल ही में बर्फबारी के बाद सड़क पर फिसलन की स्थिति के कारण कई दिनों तक माचिल, करनाह और तंगधार में यातायात बंद रहा था। इसके बाद इस सप्ताह की शुरुआत में माचिल, करनाह और तंगधार में यातायात बहाल किया गया था।
 
अधिकारी ने बताया कि कई फुट तक बर्फ के जमा होने के कारण 14 नवंबर से ही केरन जाने वाली सड़क बंद हैं। रात भर हुई ताजा बर्फबारी के कारण सड़क से बर्फ हटाने का काम बाधित हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी