श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने जैश-ए-मोहम्मद के चारों आतंकियों को मार गिराया है, लेकिन आतंकियों के पास से मिले हथियारों से इस हमले के तार चीन से जुड़े दिख रहे हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुकेश सिंह ने बताया है कि नगरोटा में मारे गए आतंकियों से 11 एके-47 राइफल, 6 एके-56 राइफल बरामद हुई हैं। गोला-बारूद, 29 ग्रेनेड, मोबाइल फोन, मैगजीन आदि भी बरामद हुए हैं। आईजी सिंह के मुताबिक पिछले कुछ सालों के इतिहास में ये सबसे बड़ी हथियारों की खेप बरामद हुई है।