पिकार्ड ने कहा कि देरी की वजह प्रशासन, उसके दस्तावेज, उसके मुहर हैं। मैं यहां किसी को दोषी ठहराने के लिए नहीं आया हूं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि पिछले 5 दिन से हम मुहर लगवाने (मंजूरी) की कोशिश कर रहे हैं और हर दिन वे (संबंधित प्राधिकरण) कहते हैं कि गुरुवार को काम होगा और हर उस कल को फिर कल पर टाला जाता है। पिछले 5 दिन से हम मुहर लगवाने को व्याकुल हैं और अब भी मुहर नहीं लगी है।
उन्होंने कहा कि यह सीमा शुल्क और आव्रजन से जुड़ा मुद्दा है। किसी विदेशी विमान को उड़ान भरने देने के लिए परिवहन संबंधी मंजूरी देने का नियम है, लेकिन इस मामले में सीमा शुल्क विभाग परिवहन संबंधी मंजूरी देने में नाकाम रहा है। (भाषा)