ED ने 3 घंटे की सोनिया गांधी से पूछताछ (Live Updates)

बुधवार, 27 जुलाई 2022 (14:54 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए तीसरी बार बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष को बड़ा झटका देते हुए PMLA कानून के खिलाफ याचिका खारिज कर दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि ईडी को दिए गए अधिकार सही है। पल-पल की जानकारी...

-ईडी ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में सोनिया गांधी से 3 घंटे तक पूछताछ की, अभी कोई नया समन जारी नहीं किया।
-कांग्रेस दफ्तर के बाहर हंगामा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया 
-विजय चौक पर प्रदर्शन करने वाले सांसदों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।
-मनीष तिवारी समेत कई दिग्गज गिरफ्तार।
-कांग्रेस दफ्तर के बाहर हंगामा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया 
-सोनिया से ईडी पूछताछ के विरोध में संसद भवन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन।
-विजय चौक पर कांग्रेस सांसदों ने दिया धरना। राहुल गांधी प्रदर्शन में शामिल नहीं।
-सोनिया से ईडी पूछताछ के विरोध में संसद भवन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू।
-सोनिया गांधी पूछताछ के लिए तीसरी बार ईडी के समक्ष पेश हुईं
-वह अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ सुबह 11 बजे मध्य दिल्ली में संघीय जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचीं।
-सोनिया गांधी (75) से अभी तक आठ घंटों से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है, जिसमें उनसे 65 से 70 सवाल पूछे गए। एजेंसी द्वारा 30-40 और सवाल पूछे जाने के साथ ही बुधवार को पूछताछ खत्म होने की संभावना है।
-सुप्रीम कोर्ट ने कहा, PMLA कानून में बदलाव सही।
-मनी लॉन्ड्रिंग को अन्य अपराध से जोड़कर नहीं देख सकते।
-पूछताछ के लिए ईडी को मिला अधिकार सही।
-सेक्शन 3, 5, 18, 19, 24, 45, 50 और 53 भी सही। 
-गिरफ्तारी के लिए कारण बताना ईडी के लिए पर्याप्त।
-सोनिया गांधी ईडी दफ्तर के लिए निकली।
-कुछ ही देर में आ सकता है PMLA कानून पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला। याचिका में PMLA कानून के दुरोपयोग का आरोप।
-कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गेहलोत के साथ गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा भी शामिल।
-कांग्रेस ने उठाए मनी लॉन्ड्रिंग कानून पर सवाल।
-कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गेहलोत ने कहा कि ED ने पूरे देश में आतंकी मचा रखा है।
-उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग पर फैसला देने की अपील की।

LIVE: Congress Party Briefing by Shri @ashokgehlot51, Shri @ghulamnazad, Shri @AnandSharmaINC and Shri @Jairam_Ramesh at AICC HQ.#StandWithSoniaGandhi https://t.co/2D7PvBKlB3

— Congress (@INCIndia) July 27, 2022
-सांसदों को संसद से क्यों निलंबित किया गया?
-सुबह 11 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचेंगी सोनिया गांधी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी