वाराणसी-दिल्ली। साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जोरदार रोड शो की अगुवाई की लेकिन रोड शो खत्म होने से कुछ देर पहले 69 साल की सोनिया बीमार पड़ गईं और उन्हें कार्यक्रम अधूरा छोड़कर वाराणसी से दिल्ली रवाना होना पड़ा। देर रात वे दिल्ली पहुंची, जहां से उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक नहीं है। कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद ने बताया कि डिहाइड्रेशन के कारण उनकी तबीयत खराब हुई थी।