संसद के विशेष सत्र को लेकर सोनिया की मोदी को चिट्‍ठी, 9 मुद्दों पर चर्चा का आग्रह

बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (13:44 IST)
Sonias letter to Narendra Modi: नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर 9 मुद्दों पर चर्चा का आग्रह किया है। विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। 
 
श्रीमती गांधी ने अपने पत्र में संसद के विशेष सत्र में देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति, महंगाई, बेरोजगारी, किसान संगठनों के साथ समझौते, अडाणी समूह के खुलासे, जातीय जनगणना की मांग, संघीय ढांचे पर हमले समेत 9 मुद्दों पर चर्चा का आग्रह किया है। 
 
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में कहा कि संसद के विशेष सत्र के लिए सरकार की ओर से अब तक कोई एजेंडा सूचीबद्ध नहीं किया गया है।
 
मोदी को लिखे पत्र में कांग्रेस नेता ने उम्मीद जताई कि संसद के विशेष सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों को रचनात्मक सहयोग की भावना के साथ लिया जाएगा। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी