सोनू ने इस वीडियो का शीषर्क ‘गुड मॉर्निंग इंडिया’ दिया है। हालांकि इसमें उन्होंने समय या स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। गत 17 अप्रैल को, गायक ने कई ट्वीट कर धर्मोपदेशों के लिए लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल करने को ‘गुंडागर्दी’करार दिया था।
इसके बाद कोलकाता के मौलवी सैयद शा अतेफ अली अल कादरी ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी किया था और ऐसे ट्वीट करने के लिए उन्हें गंजा करने की धमकी दी थी, लेकिन गायक ने एक संवाददाता सम्मेलन में सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट से खुद ही अपना सिर मुंडवा लिया।
मुझे मेरी राय रखने का अधिकार है और इसका गलत अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए। लाउडस्पीकर जरूरत नहीं हैं, वह किसी भी धर्म का हिस्सा नहीं हैं। इस विवाद के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा था कि उन्हें अजान से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उन्हें ऐसा महसूस होता है कि गायक ने जो कुछ भी कहा है उसका सम्मान किया जाना चाहिए और उस पर चर्चा भी होनी चाहिए।