अब भी दावे कर रहे हैं ट्रंप : दरअसल, व्हाइट हाउस के हवाले से एएनआई ने एक्स पर एक्स पोस्ट की है, इसके मुताबिक नोबेल शांति पुरस्कार जीतने की अपनी संभावनाओं पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे इसका कोई अंदाज़ा नहीं है... मार्को आपको बताएंगे कि हमने सात युद्ध सुलझा लिए हैं। हम आठवें युद्ध को सुलझाने के करीब हैं। मुझे लगता है कि हम रूस के मामले को भी सुलझा लेंगे। मुझे नहीं लगता कि इतिहास में किसी ने इतने सारे मामले सुलझाए हैं। लेकिन, शायद वे मुझे यह पुरस्कार न देने का कोई कारण ढूंढ लेंगे।
ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप को क्यों नहीं मिलना चाहिए नोबेल शांति पुरस्कार