गर्बाधार-लिपुलेख सड़क निर्माण के बाद नेपाल ने विरोध दर्ज कराकर दार्चुला-टिंकर सड़क मार्ग पर काम शुरू कर दिया और स्थानीय मीडिया रिपोर्टस बता रही है कि इक सड़क निर्माण में चीन खुलकर मदद कर रहा है। दरअसल चीन भारत को घेरने के लिए पिछले एक दशक से अधिक समय से नेपाल में घुसपैठ की कोशिश रहा है। पिछले दिनों भारत और नेपाल के बीच लिपुलेख और कालापानी विवाद के बाद चीन को मौका भी हाथ लग गया।
ALSO READ: खास खबर : चीन की शह पर मित्र राष्ट्र भारत की दुश्मनी मोल ले रहा नेपाल
वहीं भारत- चीन तनाव के बीच नेपाल के एफएम रेडियो पर भारत विरोधी गानों के प्रसारण यह बता रहा हैं कि लिपुलेख और कालापानी को लेकर दोनों देशों के बीच शुरु हुआ विवाद अब आगे बढ़ता ही जा रहा है। इसके साथ अब नेपाल ने विवादित क्षेत्रों को अपना बताते हुए मौसम बुलिटेन में उसका जिक्र करना शुरु कर दिया है।