चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स में बॉयकॉट मेड इन चाइना की मुहिम और खुद का विरोध होने पर सोनम वांगचुक कहते हैं कि ग्लोबल टाइम्स के हर लेख और कॉर्टून में यह दिख रहा है कि हमारी दवा का असर हो रहा है, अगर ग्लोबल टाइम्स यह कह रहा है कि आप चीनी सामान का बॉयकॉट कर ही नहीं सकते है और इससे चीन का कुछ नहीं होगा, तो इसका मतलब है कि उन पर असर हो रहा है और हमको इसको और तेजी से करना चाहिए।