New Parliament house : भारत और इंडिया पर बहस के बीच 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के मौके पर नई संसद का श्रीगणेश होने जा रहा है। दरअसल, 18 से 22 सितंबर तक संसद के विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है। सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन से होगी, जबकि उसका समापन नए संसद भवन में होगा।