स्पाइसजेट ने उतरवाए विमान परिचारिकाओं के कपड़े

शनिवार, 31 मार्च 2018 (15:49 IST)
नई दिल्ली। चेन्नई में स्पाइसजेट की गुस्साई विमान परिचारिकाओं का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वे एयरलाइन पर अपने कपड़े उतारकर तलाशी लेने का आरोप लगा रही हैं। हालांकि एयरलाइन ने इस दावे से इनकार किया है।
 
चालक दल की सदस्यों ने आरोप लगाया कि विमान से उतरने के बाद इस संदेह में उनकी तलाशी ली गई कि वे उड़ान में खाने एवं दूसरी चीजों की बिक्री से जमा हुए पैसे चुरा रही हैं।
 
जहां स्पाइसजेट ने इस बात की पुष्टि की कि उसके सुरक्षा दलों ने सुरक्षा से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के तहत 28 एवं29 मार्च की रात को कुछ जगहों पर कपड़े छू-छूकर एकाएक तलाशी ली गई, एयरलाइन ने चालक दल के कपड़े उतारकर तलाशी लेने के आरोप को खारिज कर दिया।
 
बजट एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि एसओपी से हटकर तलाशी लिए जाने के आरोपों की जांच की जा रही है और किसी के दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी