श्रीदेवी के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़...

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (12:20 IST)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया। दोपहर साढ़े 12 बजे तक लोगों ने यहां उनके अंतिम दर्शन किए। वहीं से दोपहर दो बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3.30 बजे विले पार्ले के श्मशान घाट पर किया जाएगा।

* रेखा, विद्या बालन, दीपिका पादुकोण, रमेश सिप्पी और संजय लीला भंसाली भी श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। 
* लोखंडवाला में उनके घर के पास स्थित इस क्लब के बाहर श्रीदेवी के प्रशंसक लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं। उनके हाथों में फूल हैं और वह अपनी पसंदीदा अभिनेत्री की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
* सुनील शेट्टी, फरदीन खान भी भूमि पहुंचे
*श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के क्रियाक्रर्म करवाने के लिए तमिलनाडु से पंडित आए हैं
* कर्नाटक व चेन्नई से भी उनके प्रशंसक यहां मुंबई पहुंचे हैं।
* अजय देवगन और काजोल श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। 
* जया बच्चन, ऐशवर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित और रविकिशन भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। 
* सुष्मिता सेन ने श्रीदेवी को दी श्रद्धांजलि। 
* हेमा मालिनी भी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ पहुंची। जयाप्रदा भी श्रीदेवी के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचीं। 
* सुभाष घई, अक्षय खन्ना और तब्बू भी दिवंगत अभिनेत्री के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। 
* करण जौहर, अरबाज खान और उर्वशी रौतेला भी श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। 
* शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे अपनी मां के साथ श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।  
* सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में प्रशंसक कर सकेंगे अंतिम दर्शन। 
* श्रीदेवी का पार्थिव शरीर घर से सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब के लिए निकला।
* श्रीदेवी के घर के बाहर लगी फैन्स की भीड़, पुलिस को करना पड़ रही है मशक्कत।
* श्रीदेवी के घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम। 
* श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को आज सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
* श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज दोपहर साढ़े 3 बजे विले पार्ले के सेवा समाज शवदाह गृह में किया जाएगा।
* दोपहर 02.30 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी।
* मंगलवार देर रात से ही श्रीदेवी के घर फिल्मी हस्तियां पहुंचने लगी थीं।
* कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनका पार्थिव शरीर मंगलवार रात को मुंबई लाया गया। 
* उल्लेखनीय है कि शनिवार देर रात श्रीदेवी का दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से निधन हो गया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी