इससे पहले आज सुबह भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में पार्टी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल सिंह से मिला और उन्हें मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल में उदित राज, प्रवेश वर्मा और निशिकांत दूबे शामिल थे।
परीक्षार्थियों की मांग है कि एसएससी परीक्षा से जुड़ी पूरी प्रक्रिया की जांच की जानी चाहिए। गौरतलब है कि परीक्षा के दौरान पेपर का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में लीक हो गया है। एसएससी ने सभी सेंटरों पर ऑनलाइन परीक्षा करवाई थी। परीक्षा में किसी को भी पेन तक ले जाने की अनुमति नहीं थी। दूसरी ओर एसएससी ने तकनीकी कारणों से परीक्षा रद्द होना बताया था। (वेबदुनिया/एजेंसी)