महंगा पड़ा ट्रेन में खराब खाना, यात्री बीमार, ठेका रद्द...

बुधवार, 29 मार्च 2017 (14:49 IST)
नई दिल्ली। नई दिल्ली-सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस में खराब खाना देना कांट्रेक्टर को खासा महंगा पड़ गया। इस खाने की वजह से कई यात्री बीमार पड़ गए और मामला संसद तक जा पहुंचा। रेल मंत्री ने भी तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए कांट्रैक्टर का ठेका रद्द कर दिया गया है।
 
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाए जाने पर कहा कि इस तरह के मामलों में सरकार 'जीरो टॉलरेंस' की नीति का अनुसरण करती है। उन्होंने कहा कि उन्हें भी घटना की जानकारी समाचार पत्रों से ही मिली है और खबरों के आधार पर ही आरोपी कांट्रैक्टर आर.के. एसोसिएट्स को ठेका रद्द करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।
 
तृणमूल कांग्रेस के तापस मंडल ने सदन में यह मामला उठाते हुए बताया कि बीमार हुए यात्रियों के परिजनों एवं अन्य सहयात्रियों ने खराब खाने की आपूर्ति के विरोध में आसनसोल रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि सियालदाह रेलवे स्टेशन पर उन्होंने जब इस सिलसिले में शिकायत दर्ज कराई तो वहां एक अधिकारी द्वारा उनसे कहा गया कि यह कोई महत्वपूर्ण बात नहीं है, ऐसा होता रहता है।
 
रेल मंत्री ने रेल कैटरिंग से संबंधित अन्य पूरक प्रश्नों के उत्तर में सदन को सूचित किया कि रेलगाड़ियों में दिए जाने वाले खाने का स्तर सुधारने के लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 की खान-पान नीति की जगह कुछ सप्ताह पहले ही नई नीति लागू की गई है। इसके तहत जगह-जगह पर बेस किचन बनाए जाएंगे जो मेकेनाइज्ड होंगे और इसमें खाने में इंसानी हाथ काफी कम लगेंगे।
 
आईआरसीटीसी खाने की गुणवत्ता की निगरानी करेगी और कैटरिंग का काम आतिथ्य प्रबंधन से जुड़े लोगों द्वारा किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि ई-कैटरिंग की सुविधा भी शुरू की गई है जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाया गया खाना ट्रेनों में मुहैया कराया जा रहा है।
 
पानी की गुणवत्ता के बारे में पूछे जाने पर प्रभु ने बताया कि देश भर के कई रेलवे स्टेशनों पर 'वाटर वेंडिंग' मशीनें लगाई गई हैं। हमसफर ट्रेनों में ट्रेन के अंदर भी वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं।
 
उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में सोमवार रात परोसा गया खाना खाकर छह यात्री बीमार हो गए। इसे लेकर मंगलवार सुबह आसनसोल व सियालदह स्टेशनों पर ट्रेन यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।
 
उधर केंद्रीय मंत्री एवं आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि कई बार राजधानी एक्सप्रेस में परोसे गए खाने एवं उनकी सर्विस को काफी निराशाजनक पाया है। वह किसी दिन आसनसोल आकर खुद से ट्रेनों में परोसे जाने वाले भोजन का निरीक्षण करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें