SBI ने सोशल मीडिया पर अपने ग्राहकों को कहा कि 31 दिसंबर, 2019 तक मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड को बदलकर इससे सुरक्षित ईएमवी चिप वाला कार्ड और पिन आधारित एसबीआई डेबिट कार्ड लेने के लिए अपने होम ब्रांच में आवेदन करें।
एसबीआई ने यह भी कहा है कि जिन ग्राहकों नए ईवीएम चिप वाले कार्ड जारी करवा लिए हैं, वे उन्हें एक्टिव करवा लें। क्योंकि पुराने स्ट्रिप वाले कार्ड से वे लेन-देन नहीं कर सकेंगे। बैंक ने कहा कि गारंटीड ऑथेंटिसिटी, ऑनलाइन पेमेंट के लिए पहले से अधिक सुरक्षित और फर्जीवाड़े से खुद को सुरक्षा प्रदान करें।