SBI ने किया अलर्ट, तो बंद हो सकता है ATM Card

बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (09:28 IST)
अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और आप एटीएम कार्ड का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। SBI ने ATM Card को लेकर अपने ग्राहकों अलर्ट किया है।
 
SBI ने सोशल मीडिया पर अपने ग्राहकों को कहा कि 31 दिसंबर, 2019 तक मैग्नेटिक स्‍ट्रिप वाले डेबिट कार्ड को बदलकर इससे सुरक्षित ईएमवी चिप वाला कार्ड और पिन आधारित एसबीआई डेबिट कार्ड लेने के लिए अपने होम ब्रांच में आवेदन करें।
ALSO READ: ATM ठगी के जुर्म में यूक्रेन के 2 नागरिक गिरफ्तार, 137 नकली एटीएम कार्ड बरामद
एसबीआई ने यह भी कहा है कि जिन ग्राहकों नए ईवीएम चिप वाले कार्ड जारी करवा लिए हैं, वे उन्हें एक्टिव करवा लें। क्योंकि पुराने स्ट्रिप वाले कार्ड से वे लेन-देन नहीं कर सकेंगे। बैंक ने कहा कि गारंटीड ऑथेंटिसिटी, ऑनलाइन पेमेंट के लिए पहले से अधिक सुरक्षित और फर्जीवाड़े से खुद को सुरक्षा प्रदान करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी