पिटाई मामले में एयर इंडिया कर्मचारियों के बयान दर्ज

मंगलवार, 28 मार्च 2017 (09:11 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक दल ने सोमवार को एयर इंडिया के 15 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जिनमें वह 60 वर्षीय कर्मी भी शामिल है जिस पर शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने गत सप्ताह यहां स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कथित तौर हमला किया था।
 
अपराध शाखा के डीएसपी राम गोपाल नाईक की निगरानी में दल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा और एयर इंडिया कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। दल ने इसके साथ ही घटना के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो भी हासिल किया।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुकुमार पर हमले के गवाह एयर इंडिया के करीब 15 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य वीडियो भी हासिल किए गए। (भाषा)  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें