मंगलवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के एक वैज्ञानिक ने मंगलवार को यह बताया कि भद्रक जिले में धामरा और चांदबाली के बीच तूफान के तट पर पहुंचने की आशंका प्रबल है। चांदीपुर में डीआरडीओ के आईटीआर के 3 मिसाइल 'लांच पैड' हैं और अब्दुल कलाम द्वीप पर एक 'लांच कॉम्प्लेक्स' है। इसके अतिरिक्त 2 अलग अभियान नियंत्रण कक्ष तथा 'ब्लॉक हाउस' हैं।