लेखक रवि सुब्रमण्यन के उपन्यास 'इन द नेम ऑफ गॉड' की किताब में जिस बैंक घोटाले की कहानी को बयां किया गया, उसके मुख्य किरदार का नाम नीरव चौकसी है। जबकि हाल ही में उजागर हुए पीएनबी घोटाले के मास्टरमाइंड नीरव मोदी और मेहुल चोकसी हैं। कहानी के किरदार की तरह यह दोनों भी हीरा व्यापारी हैं।
कौन है रवि सुब्रमण्यन : प्रसिद्ध भारतीय लेखक रवि सुब्रमण्यन एक बैंकर हैं। वे बैंकिंग सिस्टम पर लगातार किताबें लिखते रहे हैं। उन्होंने कई प्रसिद्ध थ्रीलर्स लिखे हैं, जिसमें उनकी अवॉर्ड विनिंग 'इंक्रिडिबल बैंकर' और 'बैंक्सटर एंड बैंकरप्स' जैसी किताबें शामिल हैं।