नई दिल्ली। देश को हिलाकर रख देने वाले 11,400 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले के सामने आने के कुछ दिन बाद ही निजी क्षेत्र के सिटी यूनियन बैंक में भी करीब बीस लाख डॉलर (12.8 करोड़ रुपए) का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह मामला धन भेजने वाले तीन फर्जीवाड़ों से जुड़ा हुआ है।
शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि सात फरवरी को हमारी हिसाब-किताब के मिलान की कार्रवाई के दौरान पाया गया कि हमारी स्विफ्ट प्रणाली से धन भेजने के तीन फर्जी मामले हमारे सहयोगी बैंकों को गए हैं जो वास्तव में हमारे बैंक से भेजे ही नहीं गए। हमने सहयोगी बैंकों को तत्काल पैसा वापस लेने की जानकारी दे दी है।