Hijab Controversy : कुमकुम का टीका लगाए स्टूडेंट्‍स को क्लास में जाने से रोका मचा बवाल

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (17:42 IST)
एक तरफ जहां हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं धार्मिक चिन्हों के साथ प्रवेश कर रहे छात्रों को रोकने के मामले भी सामने आ रहे हैं।
 
कर्नाटक हाईकोर्ट में राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर लगातार सुनवाई चल रही है। छात्रों को धार्मिक चिन्हों से रोकने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
 
हिजाब और भगवा के बीच चल रहा विवाद में अब कुमकुम का टीका भी आ गया है। घटना विजयपुरा की है, जहां शुक्रवार को प्रोफेसरों और छात्रों के बीच में बहस हुई।
 
सरकारी कॉलेज के प्रोफेसरों ने कुमकुम लगाकर आए छात्रों को क्लास में जाने से रोका गया है। छात्रों से कहा गया कि वे कुमकुम पोछकर क्लास में प्रवेश करें। एक प्रोफेसर को भी कुमकुम का टीका साफ कर कक्षा में प्रवेश करते देखा गया।
 
हिंदू संगठन श्रीराम सेना प्रमुख ने सरकार को कॉलेज के प्राचार्य और प्रोफेसरों को निलंबित करने की चेतावनी दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी