छात्रों का बिहार बंद, सड़कों पर प्रदर्शन, टूटा पटना का उत्तर बिहार से संपर्क

शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (09:43 IST)
पटना। RRB NTPC की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली आरोप लगाते हुए छात्रों ने शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया। बंद की इस घोषणा के बाद उत्तरप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। छात्रों के इस बिहार बंद को राजद समेत कई राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है। 
 
प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर एफआईआर एवं पिटाई के विरोध में जन अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वैशाली के हाजीपुर में गांधी सेतु हाइवे पर जमकर प्रदर्शन किया। महात्मा गांधी सेतु पुल पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और गाड़ियों की कतार लग गई।
 
राजद विधायक मुकेश रौशन हाजीपुर रामाशीष चौक पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क जाम कर दी। प्रदर्शन की वजह से पटना का उत्तर बिहार का संपर्क पूरी तरह टूट गया।
 

#RRB_NTPCRecruitment_SCAM @PMOIndia @yadavtejashwi @NitishKumar @RailMinIndia @laluprasadrjd @JitendraRaiMLA @PremShankerYa12 @RJDforIndia pic.twitter.com/XZu3TgX5w3

— Dr Mukesh Raushan (@DrMukeshRaushan) January 28, 2022
उल्लेखनीय है कि रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की परीक्षा-2021 परिणाम 14-15 जनवरी को जारी किए गए थे। इन परीक्षाओं में 1 करोड़ 40 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे और नतीजे आने के बाद से ही छात्र नाराज हैं।
 
पुलिस ने छात्रों के इस आंदोलन को दबाने के लिए 6 कोचिंग संस्‍थानों और 16 छात्रों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की की है। जदयू ने पुलिस से रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा परिणाम में कथित धांधली को लेकर प्रदेश में हुए छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को अवलिंब वापस लेने को कहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी