मीडिया खबरों के अनुसार, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं राष्ट्रवादी मुस्लिमों की बात करता था और आपने भी नारा दिया था कि सबका साथ, सबका विकास, लेकिन अब मैं ऐसा नहीं कहूंगा। उन्होंने कहा कि हम जीतेंगे, हिंदुओं को बचाएंगे और संविधान को बचाएंगे।
उन्होंने कहा, हमें चुनावों में वोट नहीं डालने दिया जाएगा। क्योंकि हम हिंदू हैं। जिहादी मेरे घर के सामने बैठे रहेंगे और पुलिस दर्शक दीर्घा में चली जाएगी। हमें तुरंत जाग जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों को वोटर कार्ड देखने का अधिकार दिया जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के आम चुनाव में सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया था। बाद में इसमें सबका विश्वास और सबका प्रयास भी जोड़ दिया गया। प्रधानमंत्री इस हर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta