डीआरडीओ के मुताबिक, प्रलय मिसाइल अपने साथ 1000 किलोग्राम वजन तक विस्फोटक ले जाने की ताकत रखती है। सामरिक जानकारों के मुताबिक इस मिसाइल को विकसित करने की योजना पर 2015 से काम हो रहा था। इस मिसाइल को जमीन के साथ-साथ कनस्टर से भी दागा जा सकता है। प्रलय मिसाइल दूसरे शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइलों की तुलना में कहीं ज्यादा घातक है।
डीआरडीओ पिछले कुछ समय से लगातार एक से बढ़कर एक नई अत्याधुनिक बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण कर रहा है। भारत के पास बाबर के जवाब में निर्भय क्रूज मिसाइल भी है, जो दो स्टेज की मिसाइल है। पहले स्टेज में ठोस और दूसरे स्टेज में तरल ईंधन का उपयोग किया जाता है।
बाबर मिसाइल की खूबियां : बाबर क्रूज मिसाइल 900 किमी की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है, जो इसी मॉडल की एक पहले की मिसाइल की तुलना में दुगुनी दूरी है। पहले की संस्करण की मिसाइल क्षमता 450 किमी तक ही सीमित थी। पाकिस्तान आर्मी के मुताबिक बाबर मिसाइल जमीन पर और समुद्र में अधिक सटीकता से लक्ष्य को भेद सकती है।