सुकन्या समृद्धि योजना में खुलवा रहे हैं खाता तो इन चार बातों का रखें ध्यान

सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (09:13 IST)
सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में कई बदलाव किए हैं। अगर आप अपनी बेटी का इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवा रहे हैं इन चार बातों का रखें ध्यान-
 
- अब सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए आपको सिर्फ 250 रुपए जमा कराने होंगे, जो पहले 1000 रुपए थेे।
 
- सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना आधार पर न्यूनतम राशि रखने की सीमा में भी बदलाव किया गया है। पहले सालाना 1000 रुपए न्यूनतम जमा होना अनिवार्य बनाया गया था, लेकिन अब इसे भी घटाकर महज 250 रुपए कर दिया गया है। नए नियम 6 जुलाई 2018 से प्रभावी हैं।
 
- पहले सुकन्या समृद्धि योजना में खातेे पर ब्याज सालाना आधार पर मिलता था, लेकिन नए नियम के मुताबिक सरकार इस योजना के तहत जमा राशि पर हर तिमाही नए सिरे से ब्याज का निर्धारण करेगी।
 
- सुकन्या समृद्धि योजना में 8.1 प्रतिशत का ब्याज (चक्रवृद्धि) सालाना मिलता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी