Sukhwinder Sukhu will remain CM: हिमाचल प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच मामले को सुलझाने के लिए दिल्ली से हिमाचल पहुंचे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने पद पर बने रहेंगे। वहीं, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है।
तालमेल के लिए गठित होगी कमेटी : हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में पार्टी को सीट खोने का अफसोस है। पार्टी विधायकों से बात की गई है और इसे लेकर आपस में एक सहमति बनी है। सरकार और संगठन के बीच तालमेल बनाए रखने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के अलावा कमेटी में कुल छह सदस्य रहेंगे, जो संगठन और सरकार के बीच सहमति बनाने का काम करेंगे।
बागियों के निष्कासन में जल्दबाजी : कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि बागी विधायकों के निष्कासन में जल्दबाजी हुई है। इससे कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव नहीं जीत पाने का दुख है और लोकसभा चुनाव के लिए ज्यादा मेहनत करेंगे। संगठन और सरकार के बीच तालमेल बना रहेगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमारे 6 विधायकों ने गलती की है, लेकिन यदि वे वापस लौटना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।