Sunil Jakhar big jolt to bjp : पंचायत चुनाव से पहले पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी को बड़ा झटका देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। वे लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर पद छोड़ने की इच्छा जताई थी। जाखड़ का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है।
मीडिया खबरों के अनुसार, पंचायत चुनावों को लेकर गुरुवार को पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। सुनील जाखड़ इस बैठक में शामिल नहीं हुए। जब एक वरिष्ठ नेता ने उनसे इस बारे में पूछा, तो उन्होंने साफ कहा कि वह अब किसी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।
गौरतलब है कि जाखड़ मई 2022 में कांग्रेस के साथ 50 साल पुराना रिश्ता तोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राज्य में पार्टी को मजबूती देने के लिए 2023 में उन्हें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि पार्टी को पंजाब में लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली लेकिन उसका वोट प्रतिशत बढ़कर 18.5 प्रतिशत हो गया।