सुप्रीम कोर्ट में आज एक साथ शपथ लेंगे 9 नए जज

Webdunia
मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (08:26 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज 9 नए जज एक साथ पदभार संभालेंगे। यह पहला मौका होगा जब एक साथ 9 जज शपथ लेंगे। नए जजों के शपथ लेने के साथ सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई समेत जजों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी। चीफ जस्टिस एन वी रमना उन्हें सुबह 10.30 बजे पद की शपथ दिलाएंगे।
 
आमतौर पर सुप्रीम कोर्ट में नए जजों का शपथ ग्रहण समारोह चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम में होता है। इस बार कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट के नए भवन में बने सभागार में होगा। पहली बार जजों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
 
यह जज लेंगे शपथ : जस्टिस ए एस ओका, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जे के माहेश्वरी, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस सी टी रविंद्रकुमार, जस्टिस एम एम सुंदरेश, जस्टिस बेला त्रिवेदी और पी एस नरसिम्हा को शपथ दिलाई जाएगी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख