नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने बॉम्बे, गुजरात, उड़ीसा और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के लिए न्यायिक अधिकारियों एवं वकीलों के 16 नामों की सिफारिश की है।
कॉलेजियम ने बॉम्बे उच्च न्यायालय के लिए न्यायिक अधिकारी ए. एल. पानसरे, एस.सी. मोरे, यू.एस. जोशी-फाल्के और बी.पी. देशपांडे को बॉम्बे उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने के लिए अपनी मंजूरी दी है।
कॉलेजियम ने वकील मौना मनीष भट्ट, समीर जे. दवे, हेमंत एम. प्रच्छक, संदीप एन. भट्ट, अनिरुद्ध प्रद्युम्न भाई, निराल रश्मिकांत मेहता और निशा महेंद्र भाई ठाकोर को गुजरात उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की अपनी मंजूरी दी है। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए वकील संदीप मौदगिल के नाम की सिफारिश कॉलेजियम ने की है।(वार्ता)