राहुल गांधी की सजा पर रोक से इनकार करने वाले जज का ट्रांसफर

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (10:03 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने गुरुवार को विभिन्न हाईकोर्ट के 9 जजों के ट्रांसफर की सिफारिश की। इनमें गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस हेमंत एस प्रच्छक भी शामिल है जिन्होंने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए थे।
 
प्रच्छक को गुजरात हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की गई है। जस्टिस समीर दवे का तबादला राजस्थान हाईकोर्ट हो सकता है। जिन जजों के ट्रांसफर की सिफारिश की गई है उनमें गुजरात हाईकोर्ट के 4 जज शामिल है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली 2 साल की सजा और दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था। इस फैसले के बाद राहुल की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी