नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने गुरुवार को विभिन्न हाईकोर्ट के 9 जजों के ट्रांसफर की सिफारिश की। इनमें गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस हेमंत एस प्रच्छक भी शामिल है जिन्होंने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए थे।