उल्लेखनीय है कि 13 जून, 1997 में उपहार सिनेमा में आग लगने के बाद मची भगदड़ में 59 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 103 लोग जख्मी हो गए। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सिनेमाघर में 3 से 6 बजे का शो चल रहा था। यहां फिल्म बॉर्डर दिखाई जा रही थी। इस मामले में सिनेमाघर के मालिक सुशील और गोपाल बंसल समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके साथ ही वर्ष 2015 में अदालत ने 30-30 करोड़ रुपए का जुर्माना भरने पर अंसल बंधुओं को बरी करने का फैसला सुनाया था।