न्यायालय ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि चिकनगुनिया और डेंगू कम हो गया तो इसका मतलब ये नहीं कि वह आराम से बैठ जाए। शीर्ष अदालत ने कहा कि दिसंबर में दिल्ली की हवा प्रदूषित हो जाती है। हमने रिपोर्ट में पढ़ा है कि अब दिल्ली की हवा खराब हो गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने कहा कि ये प्रदूषण दिल्ली के आसपास लोगों के परई जलाने से हुआ है। (वार्ता)