पणजी। केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अमेरिका में चिकित्सा अच्छी चल रही है और उम्मीद जताई कि वे जल्द लौटेंगे। पर्रिकर (62) अग्न्याशय की बीमारी से पीड़ित हैं और अमेरिका के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रह है, जहां उन्हें मार्च के पहले हफ्ते में भर्ती कराया गया था।
कुछ दिनों बाद पर्रिकर को फिर गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री 4 दिनों तक जीएमसीएच में भर्ती रहे और फिर उन्हें 5 मार्च को लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से उन्हें अमेरिका ले जाया गया। (भाषा)